UKD demonstrated against TDS company
उत्तराखंड क्रांति दल ने आज टीडीएस आउटसोर्स कंपनी की मनमानी के खिलाफ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
देहरादून | UKD demonstrated against TDS company टीडीएस कंपनी द्वारा नर्सिंग कर्मचारियों से नौकरी के बदले ₹40000 सिक्योरिटी मनी लिए जाने का फरमान जारी किया था, इसके विरोध उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने आज नर्सिंग बेरोजगारों के साथ मिलकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से वार्ता की।
शिव प्रसाद सेमवाल ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना से बातचीत का हवाला देते से बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा टीडीएस कंपनी को मनमानी पर नोटिस जारी किया गया है तथा 40,000 सिक्योरिटी मनी लिए जाने को मनमानी बताते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी तरह की मनमानी नहीं होने दी जाएगी तथा नर्सिंग बेरोजगारों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की कि नर्सिंग बेरोजगारों को एनएचएम, पीआरडी अथवा उपनल के माध्यम से नौकरी दी जाए।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने एम्स तथा बाल विकास विभाग मे टीडीएस कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है और कहा कि ये कंपनी कर्मचारियों का शोषण करती है जिससे कभी बड़े टकराव की नौबत आ सकती है।
जरा इसे भी पढ़े
पीएम ने 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त का डिजीटल हस्तांतरण किया
कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल, निर्विरोध निर्वाचन तय
टीएचडीसी ने ऋषिकेश बस अड्डे पर चलाया सफाई अभियान