घर-घर यूकेडी अभियान के तहत सेमवाल का घर घर संपर्क

UKD leader Shiv prasad semwal
जनसंपर्क करते यूकेडी नेता एसपी सेमवाल।

UKD leader Shiv prasad semwal

देहरादून। UKD leader Shiv prasad semwal उत्तराखंड क्रांति दल ने घर-घर यूकेडी अभियान के तहत आज डोईवाला विधानसभा के अठूरवाला, मोरधार और सुनार गांव के घरों में जनसंपर्क किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि लोग पिछले 20 सालों से एक जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने 10-10 साल राज करने के बावजूद पेयजल, सार्वजनिक, नालियों के निर्माण जैसी समस्याओं का भी समाधान नहीं किया। क्षेत्र में लोग लो वोल्टेज की समस्या से भी बहुत परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों में इस बार वोकल फॉर लोकल का बहुत रुझान है और लोग भी चाहते हैं कि 20 साल से दिल्ली वाले दलों की सरकारें देखने के बाद इस बार लोकल पार्टी और लोकल प्रत्याशी को चुना जाना चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल की टीम में केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं, जिला कोषाध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, जिला संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल, नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, श्यामसुंदर, पेशकार गौतम आदि कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं।

जरा इसे भी पढ़े

भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत 50 लोगों पर मुकदमा
विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने मामले की सुनवाई 15 फरवरी को
चुनाव ड्यूटी पर उत्तराखण्ड आए 30 जवान कोरोना पाॅजिटिव