भू माफिया के खिलाफ यूकेडी ने किया प्रदर्शन

UKD protest against land mafia
यूकेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए।

UKD protest against land mafia

देहरादून। UKD protest against land mafia उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कोडसी और रखवाल गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर भू माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। साथ ही भू कानून लागू करने की मांग की।

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद प्रसाद सेमवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व राजस्व मंत्री दिवाकर भट्ट द्वारा बनाए गए कड़े कानून को समाप्त कर दिया है, जिससे उत्तराखंड में भू माफिया और बाहरी खरीददार जमकर जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और ग्राम समाज तथा वन विभाग की जमीनें कब्जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस अवसर पर रखवाल गांव में इस बात को लेकर भी विरोध दर्ज किया कि प्रशासन ने अभी तक उनकी जमीनों का सीमांकन नहीं किया है और बिना सीमांकन  के लोग जमीन खरीद बेच रहे हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि भू माफिया अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनें भी सामान्य जातियों का दिखा कर धड़ल्ले से रजिस्ट्री करा रहे हैं।

यूकेडी नेता केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि बाहर के खरीददार गांव में थोड़ी सी जमीन खरीद कर आसपास की ग्राम समाज की भूमि खरीद कर ग्रामीणों के पुश्तैनी रास्ते भी बंद कर दे रहे हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ तत्काल जांच बिठा कर कार्यवाही की जाए, अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा।

उत्तराखंड क्रांति दल के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ ही युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, नगर अध्यक्ष सूरज तोपवाल, तथा श्याम सुन्दर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

त्रिवेन्द्र को नहीं बचाता तो जेल में होते: हरक
सैन्य धाम भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री
केदारधाम के तीर्थ पुरोहित का आंदोलन जारी