रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा रूट पर तिलवाड़ा के पास एक अनियंत्रित वाहन ने नेपाल के तीन तीर्थयात्रियों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री दर्शन के बाद नेपाल के तीर्थयात्रियों का 34 सदस्यीय दल घनसाली तिलवाड़ा मार्ग से बस के माध्यम से केदारनाथ को जा रहा था।
रात यह दल तिलवाड़ा रुक गया। बताया जा रहा है कि तिलवाड़ा में कुछ यात्री हैंडपंप से पानी भर रहे थे। इसी बीच अगस्त्यमुनि से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे मैक्स वाहन ने इन यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में मृतक शबिन लीगल (26 वर्ष), हीरा पहरी (65 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि रबी पहरी (35 वर्ष) निवासी पोखरा नेपाल घायल है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।