बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर ट्विटर पर अपने संदेशों के कारण आलोचना का शिकार हो जाते हैं और अब एकबार फिर उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 वर्षीय अभिनेता को ट्वीटर पर एकबार फिर उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने कथित तौर पर एक महिला यूजर्स को अनैतिक और अपमानजनक मैसेज भेजा।
जरा इसे भी पढ़ें : अजय देवगन ने शाहरूख खान को पीछे छोड़ा
इस महिला ने इसी महिने के शुरू में अभिनेता का मजाक उड़ाया था जिस पर ऋषि कपूर ने डायरेक्ट मैसेज पर अपमानजनक मैसेज भेजा। इस महिला ने इस मैसेज को 19 सितम्बर को एक ट्वीट पर जाहिर किया था जिसके बाद ऋषि कपूर का लोगो अलोजना करना शुरू कर दिया।
Rubbish.I am seeing now tweets now abusing me I am no saint I will react in your own language. So shut your complaints. Tit for tat. pic.twitter.com/a1NirCancn
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 20, 2017
लोगों की आलोचना पर ऋषि कपूर ने भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया ‘बकवास मैं अब ऐसी ट्वीटस देख रहा हूं जिस में मेरा अपमान किया जा रहा है। मै कोई धार्मिक व्यक्तित्व नहीं और मैं लोगो को उनकी जबान में जवाब दे सकता हूं, तो अपनी शिकायत बंद करें।’ इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने के बाद भी, ऋषि कपूर ने पाकिस्तानी टीम के लिए ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया था जि पर उन्होंने आलोचना का सामना करना पड़ा था।
जरा इसे भी पढ़ें : मुझे शाहरूख खान पर इतना गुस्सा आया कि मुझे समझ नहीं आया कि मै क्या करू?
जरा इसे भी पढ़ें : अजय देवगन के लिए सनी लियोन हुई लक्की साबित