यूपी के सट्टेबाज राजधानी में दबोचे

UP bookies caught in Dehradun

UP bookies caught in Dehradun

देहरादून| UP bookies caught in Dehradun एसओजी पुलिस ने आईपीएल मेचों में करोड़ों का सट्टा खिलाने वाले मुजफ्फरनगर (यूपी) के एक गैंग को नेहरू कॉलोनी सरस्वती विहार स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस खुलासे के अनुसार बुकीज प्रतिदिन 5 से 6 लाख रुपये का आईपीएल ऑनलाइन सट्टा पिछले कुछ दिनों से सरस्वती विहार मकान मालिक से मिलकर बुकिंग कर रहे थे। अब तक आईपीएल के 30 मेचों में यह करोडों का ऑनलाइन सट्टा बुक कर चुके हैं।

पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से योगेश नाम का युवक खुद ही अपने सरस्वती विहार घर में मुजफ्फरनगर निवासी नितिन और बबलू के साथ मिलकर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

पुलिस के गिरफ्त में आये अभियुक्तों के कब्जे से 19 एटीएम कार्ड,12 मोबाइल फोन,04 चैक बुक, हजारों की नकदी, रजिस्टर और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये गए है।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सट्टेबाज अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदलकर ऑनलाइन सट्टे का धंधा करते हैं। पुलिस पुलिस की जांच पड़ताल में इस बात की भी जानकारी सामने आई की गिरफ्तार बुकीज दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर मेरठ व देहरादून जैसे अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदल बदल कर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हैं.ताकि पुलिस को चकमा देकर बचा जा सके।

सट्टे की बुकिंग और पैमेंट ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सरस्वती विहार स्थित मकान में दबिश दी तो वहां चल रहे सट्टे का खेल उजागर हुआ।

जरा इसे भी पढ़े

टीचर के घर चोरी करने वाली छात्रा प्रेमी सहित गिरफ्तार
नशे के 1360 कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
संदिग्ध हालत में पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव