यूपी चुनाव : पांचवा चरण में इतने दागी मैदान में

UP Election

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दल जीतने के लिए दागियों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। पांचवें चरण में 117 उम्मीदवार दागी हैं। यह उम्मीदवारों की कुल संख्या का 19 प्रतिशत है। इनमें से 96 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। नौ उम्मीदवारों पर हत्या तथा 24 पर हत्या का प्रयास और 8 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं। चार उम्मीदवारों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है।

एडीआर ने पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर लड़ रहे 617 में से 612 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद शुक्रवार को यह रिपोर्ट जारी की। इस चरण में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हैं। बसपा के 51 में 23, भाजपा के 51 में से 21, सपा के 42 में से 17, कांग्रेस के 14 में से 3 और रालोद के 30 में से 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 220 में से 19 यानी 9 फीसदी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का जिक्र किया है। 22 सीटों पर तीन से अधिक दागी उम्मीदवार मैदान में हैं।