उत्तराखंड परिवहन का 700 करोड़ नही चुका रही यूपी सरकार : गरिमा

UP government is not paying 700 crores of Uttarakhand transport

UP government is not paying 700 crores of Uttarakhand transport

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए कहा की अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवभूमि पधारे हैं, लेकिन और अच्छा होता यदि योगी आदित्यनाथ बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए उत्तराखंड की बकाया परिसंपत्तियों का निस्तारण भी साथ ही साथ कर देते।

दसौनी ने कहा कि जिस वक्त उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकार थी उस वक्त उत्तराखंड के भाजपाई पुरजोर तरीके से मुखर होकर उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव-अखिलेश यादव और मायावती से मांग किया करते थे, फिर आज क्या बात है कि पूरी उत्तराखंड सरकार को और भाजपाइयों को चुप्पी लग गई है।

दसौनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर अकेले उत्तराखंड परिवहन विभाग के 700 करोड रुपए की देनदारी ( UP government is not paying 700 crores of Uttarakhand transport ) है, परिवहन विभाग के इतने बुरे हालात हैं कि लोग अपनी संपत्तियां बेचने पर मजबूर हो रहे हैं।

ऐसे ही कई करोड़ों की संपत्तियों का बंटवारा होना है, फिर आखिर क्या कारण है कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश बड़े भाई की भूमिका नही निभा पा रहा है।

गरिमा ने विज्ञप्ति के माध्यम से योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया की बहुत सुंदर है कि आपने बाबा केदार के दर्शन किये मगर यदि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उत्तराखंड के आर्थिक संकट को देखते हुए उसकी परिसंपत्तियों का बंटवारा भी करते तो सोने पर सुहागा हो जाता।

जरा इसे भी पढ़े

फौजी की हत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
गजब : 200 यूनिट बिजली खर्च का 24 लाख 56 हजार बिल
रोडवेज कर्मचारियों से होगी 100 करोड़ की रिकवरी