एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपीईएस को मिला 65 वां स्थान

UPES ranked 65th in NIRF rankings

UPES ranked 65th in NIRF rankings

यूपीईएस स्कूल ऑफ लॉ ने 21वां स्थान हासिल किया

देहरादून। UPES ranked 65th in NIRF rankings केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश के सभी कॉलेजों और संस्थानों के लिये एनआईआरएफ रैंकिंग्स‍ 2022 की घोषणा की है, जिनमें देहरादून की यूपीईएस ने 65वां स्थाथन पाया है।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग के साथ भारत में यूपीईएस का स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग 61वें और मैनेजमेंट संस्थानों में स्कूल ऑफ बिजनेस 41वें पायदान पर रहा, जबकि यूपीईएस स्कूल ऑफ लॉ ने 21वां स्थान पाया।

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रैमवर्क शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों को दर्जा दिये जाने का एक तरीका है और इसे विभिन्न श्रेणियों में जारी किया जाता है, जैसे ओवरऑल कॉलेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, मेडिकल, आर्किटेक्चर, डेंटल और रिसर्च। इसके विभिन्न मापदंड होते हैं, जैसे शिक्षण, पढ़ाई एवं संसाधन, शोध एवं पेशेवर पद्धति, ग्रेजुएशन के परिणाम, पहुँच एवं समावेशन और धारणा।

रैंकिंग्स पर अपनी बात रखते हुए यूपीईएस के वाइस चांसलर डॉ. सुनील राय ने कहा, “भारत के शीर्ष संस्थानों में गिना जाना यूपीईएस के लिये गर्व की बात है। अलग-अलग स्कूलों की रैंकिंग्स के अलावा हमारी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग साल दर साल ऊँची हो रही है और हम वैश्विक स्तर का संस्थान बनने के अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

यह यूपीईएस के लिये एक बड़ी उपलब्धि है और हम शिक्षा देने की विश्वक स्त्रीय पद्धतियों और मजबूत शैक्षणिक समुदाय को मिलाकर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति जारी रखेंगे और विद्यार्थियों को भविष्य में बदलाव लाने वालों के तौर पर विकसित करेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

डीआईटी के छात्रों को अमेजॉन देगा 45.65 लाख का पैकेज
सीएम ने यूपीईएस में ‘ज्योति छात्रवृति’ व ‘विजय’ छात्रवृति का किया शुभारम्भ
समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्चुअल समर कैम्प आयोजित