शरीर का एक हिस्सा जिस पर गर्मियों में कभी भी परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए क्योंकि

perfume

बर्मिंघम। परफ्यूम की खुशबू किसे अच्छी नहीं लगती, लेकिन तेज गर्मी के मौसम में बहुत सावधानी की जरूरत होती है कि कहीं गलत स्थान पर परफ्यूम लगाकर बड़ा नुकसान न कर बैठे। दी मिरर की रीर्पोट के मुताबिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि परफ्यूम और धूप का मिलाप बहुत खतरनाक साबित हो सकता है और इसका परिणाम त्वचा की एक बहुत दर्दनाक बीमारी की शक्ल में भी सामने आ सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि शरीर में डीएनए की लम्बाई कितनी है?

मनोचिकित्सक सानेल रोज कहती है कि यदि आप गर्दन पर परफ्यूम छिड़क के धूप में बाहर निकल जाते हैं तो इस पर सीधे धूप पड़ने पर ‘पाइकिलो डर्मा ऑफ स्वेट’ नामक बीमारी पैदा हो सकती है। यह हमारी त्वचा पर धब्बे की शक्ल में दिखाई देती है। जिनमें खुजली, दर्द और गंभीर जलन होती है। यह धब्बे वास्तव में रक्त कोशिकाओं के फटने की वजह से होती है और इनके निशान एक समय तक रहती है।
जरा इसे भी पढ़ें : दांतों की यह खतरनाक बीमारी आप को भी हो सकती है, तुरंत जाये डाॅक्टर के पास

अब आप खुद ही सोचिए कि अगर गर्दन पर अजीब धब्बे बन जाये तो कितने बुरे लगेंगे। सानेल का कहना है कि इस समस्याग्रस्त स्थिति से बचने के लिए शरीर के किसी भी ऐसे हिस्से पर परफ्यूम न लगाये जिस पर सिधे धूप पड़ने की संभावना हो।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालना है तो नहाते समये पानी यह चीज जरूर डाले