पहली बार उत्तराखण्ड काॅमेडी टैलेंट हंट का आयोजन

Uttarakhand comedy Talent Hunt
उत्तराखण्ड काॅमेडी टैलेंट हंट के विजेता।

Uttarakhand comedy Talent Hunt

देहरादून। उत्तराखण्ड में पहली बार उत्तराखण्ड काॅमेडी टैलेंट हंट ( Uttarakhand comedy Talent Hunt ) का आयोजन देहरादून के क्रास रोड माॅल में किया गया। इसमें बच्चों से लेकर युवाओं ने काॅमेडी में अपना हुनर दिखाया।

कार्यक्रम के दौरान टाॅप छह युवाओं का चयन किया गया जिनमें रोहित प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय पर अंश, तृृतीय पर विवेक, चौथे पर रजत, पांचवे स्थान पर दुर्गेश एवं छटे स्थान पर मोहित एवं मोहित की जोड़ी रही।

इसके आयोजक एवं देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्यउत्तराखण्ड के युवाओं में काॅमेडी की तलाश करना था।

उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपना नाम एक्टिंग, सिंगिंग एवं डांस आदि के क्षेत्र में रौशन किया है परंतु काॅमेडी के क्षेत्र में अभी तक भी उत्तराखण्ड से कोई भी सामने नहीं आया है।

छह से आठ सितंबर को सिल्वर सिटी में परफार्म करेंगे

श्री शर्मा ने कहा कि आज यहां पर जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को आगामी पांचवा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जो कि छह से आठ सितंबर को सिल्वर सिटी में होने जा रहा है में परफार्म करेंगे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक एवं पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद मौजूद थे। प्रतिभागियों को जज करने के लिए पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग गीता ठाकुर, भाजना महानगर उपाध्यक्ष डा बबिता सहोत्रा, समाजसेवी डा रोमी सलूजा मौजूद थे।

बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमा गोयल, फिजियोथेरेपिस्ट डा जसलीन कालरा शर्मा, समाजसेवी रिंकी कपूर, झलक ऐरा की डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल मौजूद थी। कार्यक्रम बैगइट कंसलटिंग ग्रुप की ओर से मैनेज किया गया। 

जरा इसे भी पढ़ें

हॉस्टल में 10वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मूसलाधार बारिश के साथ आए तेज अंधड़ से कई वाहन क्षतिग्रस्त
मंत्रिपरिषद की बैठक : पलायन पर हुआ गहन मंथन