Uttarakhand Excise revenue
विकासनगर। Uttarakhand Excise revenue जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा प्रदेश का विकास कार्य धनाभाव के कारण बिल्कुल ठप्प पड़ा है, जबकि आबकारी (शराब )से मिलने वाला राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष लगभग बराबर तथा अधिक प्राप्त हो रहा है।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में 2310 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था तथा उसके सापेक्ष 2262 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में 2650 करोड़ के सापेक्ष 2871.75 करोड प्राप्त हुआ यानी लक्ष्य के सापेक्ष 221.75 करोड़ ज्यादा प्राप्त हुआ।
नेगी ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि लक्ष्य के बराबर व अधिक राजस्व प्राप्त होने के बावजूद सरकार प्रतिवर्ष 6000-7000 करोड़ बाजारू कर्ज ले रही है, जोकि धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा और न ही इस राजस्व का पता लग पा रहा है।
आखिर राजस्व कहां खपाया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़ें
टीएचडीसी का निजीकरण उत्तराखण्ड के स्वाभिमान एवं बलिदान पर कुठाराघात
आईएसबीटी में जीएम ऑफिस के अंदर गार्ड ने लगाई फांसी
बैंक जाने से पहले यह खबर जरूर पड़े, कर्मचारी नहीं कर सकेंगे परेशान