Uttarakhand Haj pilgrims
देहरादून। Uttarakhand Haj pilgrims उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने के तलबगार आजमीनों के लिए अच्छी खबर है। इस बार उत्तराखंड से रिकार्ड 1548 आजमीन हज यात्रा पर जा सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष शमीम आलम की सिफारिश पर ऑल इंडिया हज कमेटी ने उत्तराखंड के लिए 316 सीटों का कोटा बढ़ा दिया है।
अब प्रदेश के लिए कुल कोटा 1548 हो गया है। पहले 1232 सीट उत्तराखंड के लिए आवंटित थीं। यह कोटा अब तक का रिकॉर्ड है। जुलाई माह से हज यात्रा 2019 शुरू होनी है। उत्तराखंड से इस बार 1232 सीटों का कोटा ऑल इंडिया हज कमेटी की ओर से आवंटित किया गया है।
उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष शमीम आलम और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम के मुताबिक ऑल इंडिया हज कमेटी की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। दूसरी लिस्ट में संख्या 316 पहुंच गई है। बताया कि अब तक यह कोटा एक रिकॉर्ड है। उत्तराखंड से 1332 सीटों के लिए 3000 लोगों ने आवेदन किया था।