Uttarakhand madrasa education council exam results
86.57 प्रतिशत छात्रों ने पाई सफलता
हाईस्कूल में 87 फीसदी छात्राओं व 78 प्रतिशत छात्र हुए पास
इंटर में 81 प्रतिशत छात्राएं व 85 फीसदी छात्र हुए कामयाब
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने जारी किया परीक्षा परिणाम
देहरादून। Uttarakhand madrasa education council exam results उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद ने अरबी-फरसी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। मुंशी (हाईस्कूल) में 86 व मौलवी में 84.26 वही आलिम (इंटर) में 89.45 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।
रविवार को उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद कार्यालय में निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी व प्रभारी उपरजिस्ट्रार जमीर अहमद ने मदरसा शिक्षा परिषद का परिणाम जारी किया। कोरोना माहमारी के कारण इस बार परीक्षाएं देर से होने के चलते परीक्षाफल जारी करने में देरी हुई है।
मुंशी (हाईस्कूल) में कुल 735 परीक्षार्थियो ने आवेदन किया था जिनमें से 630 ने परीक्षा दी। 105 छात्र गैर हाजिर रहे। मुंशी में 86 प्रतिशत छात्रा व 84 फीसदी छात्र सफल हुए। प्रथम स्थान पाने वालों में 62 छात्रा व 48 छात्र शामिल है। वही मौलवी में 1237 छात्रो ने परीक्षा दी।
249 छात्रा अनुपस्थित रहे। 87 फीसदी छात्राओं वा 78 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। 104 छात्रों व 96 छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। आलिम (इंटर) में 1015 छात्र शामिल हुए। 107 गैर हाजिर रहे।
81 फीसदी छात्रा व 85 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। 53 छात्राओं व 28 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। एक सवाल के जवाब में निदेशक ने कहा कि जल्द ही समक्षता व मदरसा शिक्षा परिषद का ढांचा मंजूर हो जाएगा।
दिसंबर के पहले सप्ताह से नये सत्र का होगा आगाज
मदरसा छात्रों के लिए अच्छी खबर है। रिजल्ट जारी होने से छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे। क्योंकि छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। निदेशक के मुताबिक अगले दो दिन के अंदर मार्कशीट व सर्टिफिकेट मदरसों में भेज दिये जाएंगे।
इस बार पास छात्रों को सर्टिफिकेट व मार्कशीट दोनों, जबकि फेल को केवल मार्कशीट दी जाएगी। निदेशक जोशी ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में नये सत्र के लिए पंजीकरण शुरू कर दिये जाएंगे। बता दें कि कोरोनाकाल की वजह से मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं कई माह देरी से हुई।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ
हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर अब चुकाना होगा टोल टैक्स
आम जनता के लिए खुला जानकी सेतु