उत्तराखंड का ज्ञान ही दिलाएगा सफलता

Uttarakhand PCS Pre Exam 2024

देहरादून। Uttarakhand PCS Pre Exam 2024 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 प्रदेश के 405 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें 1,49,509 में से 141,256 अभ्यर्थी शामिल हुए। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि रविवार को प्रदेश के 405 परीक्षा केंद्रों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 189 पीसीएस के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की और से कड़ी निगरानी रखी गई।

उल्लेखनीय है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले 7 जुलाई का दिन तय किया गया था, मगर बाद में तारीख में संशोधन कर परीक्षा का दिन 14 जुलाई को तय किया गया। मार्च 2024 में पीसीएस परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जबकि,14 मार्च से आवेदन शुरू हो गये थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 189 रिक्त पदों के लिए पीसीएस की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें 105 पद सामान्य श्रेणी, 35 अनुसूचित जाति, 6 पद अनुसूचित जनजाति, 28 पद ओबीसी और 15 पद गरीबी रेखा से नीचे वाले अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं।

पदों की बात करें तो डिप्टी कलेक्टर के 9 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 17 पद, जिला कमांडेंट के 5 पद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का एक पद, जिला पंचायत राज अधिकारी का एक पद शामिल है। इसके अलावा कार्य अधिकारी जिला पंचायत का एक पद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के 6 पद, उप शिक्षा अधिकारी के 58 पद, परिवीक्षा अधिकारी का एक पद, वित्त अधिकारी के 14 पद, सहायक आयुक्त के 16 पद, राज्य कर अधिकारी के 53 पद और सहायक नगर आयुक्त के 7 पदों पर भर्ती के लिये परिक्षा आयोजित कराई गई है।

परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक 405 केंद्रों पर आयोजित की गई। कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी, जिनका प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनका प्रतिशत 46.81 रहा।

उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। इस बार का पेपर पहले के मुकाबले कठिन बताया जा रहा है। आईएएस और पीसीएस की तैयारी कराने वाले प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आर ए खान का मानना है कि इस बार उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा में उत्तराखण्ड से संबंधित सवाल अधिक पूछे गये हैं।

Uttarakhand PCS Pre Exam 2024
प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आर ए खान|

उत्तराखण्ड के इतिहास, संस्कृति, राजनीति, खेल व करंट अफेयर से संबंधित सवालों ने अभ्यर्थियों की खूब परिक्षा ली है, उत्तराखण्ड को सही से समझने और यहा के बारे में पढ़ कर आने आले अभ्यर्थियों के लिये सफलता हासिल करना आसान होगा। 150 में से 44 प्रश्न उत्तराखण्ड कं संबंध में पूछे गये है। सी-सेट के पेपर में गणित अधिक और रिजिनिंग के कम सवाल पूछे गये। उनका मानना है कि इस बार की मेरिट 90 के आस-पास रहेगी।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंध