उत्तराखंड पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Uttarakhand police takes big action against drug abuse
पकड़ा गया आरोपी।

देहरादून। Uttarakhand police takes big action against drug abuse मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि के साथ आगे बढ़ते हुए पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कल देर रात्रि में की गई संयुक्त कार्यवाही में थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर राजू पुत्र रहमत अली (निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुरखीरी, उ.प्र.) को 4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त एक आयशर कैंटर वाहन के जरिए झारखंड से मादक पदार्थ ला रहा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अक्सर उत्तराखण्ड से झारखंड, उड़ीसा, बिहार आदि राज्यों में सामान ले जाता है और लौटते समय नशे की खेप लाता है।

इस बार वह रुद्रपुर की एक प्लाई फैक्ट्री से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर लौट रहा था ताकि इसे ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में ऊँचे दामों में बेचा जा सके। इस संबंध में थाना पुलभट्टा पर थ्प्त् संख्या 52/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएसस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इस उपलब्धि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही ड्रग्स के विरुद्ध हमारे अभियान को बल प्रदान करने वाली है और पुलिस की सतर्कता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां और सघन की जाएंगी। आम जन से अपील है कि नशा तस्करी व नशे से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में साझा करें।

25 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य : मुख्यमंत्री धामी
नकली नशीली दवा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़