Vaish nursing home में हुई बच्चे की मौत की निष्पक्ष जांच हो
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सेवक रोड स्थित वैश नर्सिंग होम ( Vaish nursing home ) में हुई बच्चे की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि राजधानी के अंदर इस तरह की घटना बहुत ही गंभीर है। बच्चे की मौत के बाद भी बच्चे को परिजनों को नहीं सौंपा गया। जहां बच्चे को दफनाया गया था वहां से शव गायब कर दिया गया। यह एक बेहद गंभीर मामला है, जिसकी कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि लोग डॉक्टर को भगवान के रूप में देखते हैं, लेकिन यदि कोई डॉक्टर ऐसा करता है तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।