वन भू-माफिया फिर से सक्रिय, दर्जनों फलदार पेड़ों पर चलवाईं आरियां

van bhu mafia
वन भू-माफिया फिर से सक्रिय, दर्जनों फलदार पेड़ों पर चलवाईं आरियां van bhu mafia

देहरादून । राजधानी में वन एवं भू-माफिया (Van bhu mafia) एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। विकासनगर स्थित ढालीपुर गांव में माफियाओं ने अपनी हरकतों को जारी रखते हुए एक बगीचे से करीब दो दर्जन फलदार वृक्षों को कटवा डाला और वन विभाग को सरेआम ठेंगा दिखा दिया।

मिली जाानकारी के अनुसार, फलदार वृक्षों को काटे जाने की खबर पाकर एसडीएम विकासनगर मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम ढालीपुर में फलदार वृक्षों का एक बगीचा है। इस बगीचे में कई फलदार व साथ ही छायादार पेड़ हैं। इस बगीचे में खड़े लगभग दो दर्जन पेड़ों को माफियाओं ने शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग को ठेंगा दिखाते हुए काट डाला।

जरा इसे भी पढ़ें : परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंध

बेखौफ हुए इन माफियाओं ने अपने हौंसले इतने अधिक बुलंद किये हुए हैं कि उन्हें शासन का कोई भी खौफ नहीं रहा और उन्होंने सरेआम फलदार पेड़ों पर आरियां चलवा डालीं। हैरानी की बात यह है कि जिस बगीचे से फलदार पेड़ काटे गये हैं उसके सामने आरटीओ कार्यालय है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के बाद से दून में वन एवं भू-माफिया काफी सक्रिय हुए हैं और उन्होंने शासन तथा सरकार को ठेंगा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी और न ही सरकार की ओर से अनेक मामलों में कोई ठोस कार्यवाई ही हुई है। जिससे माफियाओं के हौंसले आज काफी अधिक बढ़ गये हैं।

जरा इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जरा इसे भी पढ़ें : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त