पाला जमने से वाहनों की आवाजाही हुई जोखिमभरी

Vehicle movement becomes risky due to frost
सड़क पर जमा पाला।

उत्तरकाशी। Vehicle movement becomes risky due to frost बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखण्ड में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी जाखिमभरी बनी हुई है।

गुरूवार को यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में चटख धूप निकली  । लेकिन बीते दिनों बारिश-बर्फबारी और फिर मौसम साफ होने पर हाईवे पर हनुमान चट्टी, फूलचट्टी में पाला जमने से वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी हो गई है।

अनसोल गाड़ से फूलचट्टी तक वाहनों के फिसलन के भय से लोगों को पैदल आना जाना पड़ रहा है। खरशाली गांव निवासी प्यारे लाल उनियाल ने बताया स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी पैदल चल कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।

जरा इसे भी पढ़े


यमुनोत्री में सहित आसपास के इलाकों में बर्फबारी
धौलीगंगा में ट्राली बही, कई मार्ग बंद, जनजीवन प्रभावित
उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी