प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार विधायक चुने जाने की खुशी में निकाला गया विजय जुलूस

Victory procession taken out for Prem chand Agarwal
विजय जुलूस में शामिल विधायक प्रेमचंद अग्रवाल।

Victory procession taken out for Prem chand Agarwal

ऋषिकेश। Victory procession taken out for Prem chand Agarwal चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की जीत का जश्न जारी है। ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार निर्वाचित होने पर अपनी खुशी व्यक्त करने लिए विजय जुलूस निकाला।

विजय जुलूस भट्टोवाला ग्राम सभा से प्रारंभ होकर गढ़ी मयचक, खैरीकला होते हुए खैरीखुर्द ग्राम सभा में समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चौथी बार जीत का अंतर और अधिक बढ़ा कर क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि इन 15 सालों में वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहे एवं जनता ने भी विकास पर ही अपना मत दिया है|

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचा है जिसका परिणाम है कि चार राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास के जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, प्रभाकर पैन्यूली, नरेंद्र रावत, गौतम राणा, शांति प्रसाद थपलियाल, कुसुम जोशी, कमला नेगी, पवन पांडे, सत्य पाल राणा, हर पाल राणा, दीपा राणा|

महेंद्र कंडारी, रामरतन रतूड़ी, मनी राम रयाल, प्रदीप नेगी, राजेश जुगलान, संगीता थपलियाल, नीलम चमोली, चमन पोखरियाल, दिनेश पयाल, प्रदीप धस्माना, दीपक जुगलान, शशिकांत शोभा चौहान, पदमा नैथानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

फाइलों में असली फील नहीं मिलेगी, इसके लिए फील्ड से जुड़े रहना होगा : पीएम मोदी
भाजपा सरकार को कश्मीरी पंडितों की वापसी कराने का साहस दिखाना होगा : हरीश रावत
जनता का आभार जताने गाँव-गाँव पहुंचे धन सिंह रावत