सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची की रोती हुई वीडियो वायरल हो गई है जिस पर कई यूजर्स ने खूब दुख और गुस्से का इजहार किया है जबकि भारतीय क्रिकेटर भी वीडियो देखकर खुद को रोक नहीं पाए और मैसेज जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो में देखा गया कि एक बच्ची कथित तौर पर अपनी मां के पास बैठ कर गणित पढ़ रही है, लेकिन साथ अपनी माँ के डर से बेहाल है और रो भी रही।
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेत्री की शर्मनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
जबकि उसकी माँ उसे लगातार गिनती सुनाने को कह रही है। वीडियो में मासूम बच्ची अपनी मां से रोते हुए प्रार्थना कर रही है कि प्यार से बताये लेकिन गिनती भूल जाने पर उसकी मां ने एक थप्पड़ रसीद कर दिया जिसके बाद मासूम बच्ची ने रोते हुए और अपने दांत भींच कर एक से पाँच तक गिनती सुना डालीं।
जरा इसे भी पढ़ें : इस तस्वीर में छिपा है राज, जानिए क्या?
इस स्थिति में विराट कोहली भी मैदान में आ गये और उन्होंने अपना मैसेज जारी किया और कहा, कि तथ्य यह है कि बच्चे के दर्द और क्रोध की अनदेखी करके और अपनी मां के लिए इसे पढ़ना जारी रखता है, करूण को खिड़की से बाहर फेंक दिया है। यह बहुत परेशानी वाली और दुखद बात है, एक बच्चे को जोर जबरदस्ती करने से कभी नहीं सीखता, नुकसानदायक होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : ढिंचक पूजा की वीडियो यूट्यूब से गायब