पीडब्ल्यूडी टेंडर घोटाले की विजिलेंस जांच होनी लगभग तय : मोर्चा

Vigilance investigation of PWD tender scam is almost certain
पत्रकार वार्ता के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी।

Vigilance investigation of PWD tender scam is almost certain

सचिव पीडब्ल्यूडी ने अपर मुख्य सचिव सतर्कता से किया विजिलेंस जांच कराने का आग्रह

विकासनगर। Vigilance investigation of PWD tender scam is almost certain जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2017 में निर्माण खंड, लोनिवि, देहरादून के अधिशासी अभियंता राजवंशी (वर्तमान में सेवानिवृत्त) ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 कार्यों (जॉब्स) हेतु ठेकेदारों, समाचार पत्रों व अधिकारियों से सांठगांठ कर लगभग सवा 2 करोड रुपए के टेंडर प्रकाशन का ढोंग कर अपने चेहते ठेकेदारों को मात्र 0.06 फीसदी कम दर पर टेंडर आवंटित कर दिए थे।

उक्त अनियमितता/घोटाले की जांच की मांग को लेकर मोर्चा द्वारा मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की गई थी। यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि उक्त घोटाले की जांच की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा भी खटखटाया गया था, जिसके क्रम में मा. मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की जांच कराने को लेकर निर्देश दिए थे।

नेगी ने कहा कि उक्त मामले में अपर मुख्य सचिव, लोनिवि ने दिनांक 15 अप्रैल 2019 को तत्कालीन अधिशासी अभियंता राजवंशी को आरोप पत्र जारी किए किया था|

उसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, लोनिवि ने 16 सितंबर 2019 को राजवंशी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश एचओडी को दिए थे। नेगी ने कहा कि उक्त के पश्चात सचिव, लोनिवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, सतर्कता से विजिलेंस जांच कराने हेतु 17 जून 2020 को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया।

अपर मुख्य सचिव सतर्कता द्वारा मामले में पुनः प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। मोर्चा लगभग 3 वर्ष से उक्त घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं। मोर्चा को भरोसा है कि बहुत शीघ्र मामले में विजिलेंस जांच होगी।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम त्रिवेंद्र ने की धान की कटाई
बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी के लिये रावत सरकार जिम्मेदार : सिसोदिया
बेरोजगारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उपवास पर बैठे