Vigilance team raid in Gadarpur
देहरादून/गदरपुर। Vigilance team raid in Gadarpur देहरादून विजिलेंस टीम की छापेमारी से गदरपुर इलाके में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी के दौरान दो दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले लोगों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। देहरादून ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम की गदरपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं, अचानक छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के घरों में कई अनियमितताएं पाई गई, जहां से मीटर विद्युत तार जब्त कर लिए गए।
साथ ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गदरपुर के आवास विकास कॉलोनी, गूलरभोज रोड, सकेनिया रोड और रामकोट सहित कई स्थानीय दुकानों और घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
2 दर्जन लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई
वहीं, छापेमारी के दौरान करीब 2 दर्जन लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। वहीं, कई घरों में अनियमितताएं पाए जाने के कारण टीम ने उन स्थानों से कई मीटर और विद्युत तार भी जब्त किए।
इस दौरान देहरादून विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिली थी, जिसके चलते देहरादून के विजिलेंस टीम द्वारा गदरपुर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई सारे घरों में अनियमितताएं पाई गई हैं।
साथ ही कई घरों में विद्युत चोरी करते हुए पाई गई हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जब तक बिजली चोरी की घटनाएं समाप्त नहीं होंगी, तब तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और विद्युत चोरी करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें
विवेचना लंबित रखी गयी तो नपेंगे थानेदार
खनन माफियाओं ने 4000 करोड़ का अवैध कारोबार किया
जो गनर के हकदार भी नहीं उन्हे सीएम ने दी थी जेड़ श्रेणी की सुरक्षा