वीडियो वायरल होने के बाद कीर्ति सेनन की खूब हो रही आलोचना

Kriti senon

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को उनके कपड़े, फैशन, मेकअप, फोटो शूट और वीडियो की वजह से आलोचना करना कोई नई बात नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पहले उनके अपने उद्योग से संबंधित व्यक्तियों से ही उन्हें आलोचना का निशाना बनाया जाता हैं। प्रियंका चोपड़ाए कंगना रनाउतए रविना टंडन और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों के बाद इस बार अभिनेत्री कीर्ति सेनन को उनकी डांस वीडियो ट्यूट करने पर आलोचना किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : रश्के कमर के बाद बादशाहो का पिया मोरे गाना रिलीज

तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने ट्विटर पर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की नई फिल्म ‘मुबारकां’ के गाने ‘हवा हवा’ पर नृत्य करने के लिए वीडियो शेयर की है। वीडियो ट्यूट करने के बाद अभिनेत्री जहां आम लोगों की ओर से आलोचना और उपहास का सामना करना पड़ाए वहीं बॉलीवुड के लोगों ने भी उनके वीडियो पर नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए किसने कीर्ति सेनन को पागल और खतरनाक महिला कहा?

कीर्ति सेनन की ट्यूट पर पहले बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता कमाल राशिद खान ने व्यंग्य ट्यूट करते हुए लिखा ‘यह देखो कीर्ति बेचारी, राबता के फ्लॉप होने के बाद मानसिक डिस्टर्ब हो गई है। उनके अलावा फिल्म हेट स्टोरी 3 में बोल्ड सीन करने वाली अभिनेत्री भेरवी गोस्वामी ने भी कीर्मि सेनन के खिलाफ ट्यूट कर डाली। भेरवी गोस्वामी का कहना था कि वास्तव में उनकी ओर से अपनाया गया व्यवहार एक अव्यवस्थित महिला जैसा हैए यह अभिनेत्री कैसे बन गया’। भेरवी गोस्वामी ने लिखा कि ‘न हेड लाइटए न बम्पर, उनसे अच्छा व्यवहार तो कॉलेज छात्राओं करती हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान खान शर्म से लाल हो गए

गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका चैपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को भी फैशन और तस्वीरें कारण आलोचना और उपहास का निशाना बनाया गया। रविना टंडन और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान को भी केवल साड़ी पहनने की तस्वीरें शेयर करने की आलोचना और उपहास का निशाना बनाया जा चुका है। गौरतलब है कि कीर्ति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राबता अच्छा व्यापार में सफल न हो सकीए जबकि अभिनेत्री अपनी नई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कीर्ति सेनन ने 2014 में तेलुगू फिल्म से अपने कैरियर शुरू की थी, उन्हें हीरोपंती में सफल अभिनय पुरस्कार भी मिल चुका हैए उनकी अन्य फिल्मों में दिल वाले और दोहचे भी शामिल हैं।