बेंगलुरु,। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि अपनी गलतियों को हम दोबारा नहीं दोहराएंगे। पुणे टेस्ट में पूरी टीम अच्छा नहीं खेली लेकिन बेंगलुरु में ऐसा नहीं होगा। कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांडया पूरी तरह से फिट नहीं है। वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही स्टीवन स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में कोहली ने कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर रहे।
हम अपनी तैयारी कर रहे हैं ताकि हम 10 विकेट ले सकें। टीम मानती है कि पुणे में हार के लिए हमारा प्रदर्शन ही जिम्मेदार है। बेंगलुरु के विकेट के बारे में कोहली ने कहा कि इस पिच में कोई बदलाव नहीं दिखा। इस बार भी जिस तरह की पिच यहां पर होती है उसी तरह की पिच है। हम जयंत पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते। उसका अभी का प्रदर्शन शानदार रहा है। पुणे टेस्ट उसके लिए अच्छा नहीं था, लेकिन वह भी बहुत जल्दी वापसी करेगा। हम आप सब को भरोसा दिलाते हैं कि हम वापसी जरूर करेंगे। इसके लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।