Virendra Rawat took blessings from Maa Ganga
हरिद्वार। Virendra Rawat took blessings from Maa Ganga हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। विरेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, विरेन्द्र जाति सहित सभी जिला व महानगर अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।
#जय_गंगा_मैया
आज हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री #VirenderRawat जी ने नामांकन से पूर्व हर की पैड़ी पहुंचकर #मां_गंगा का आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/KqskGbnlqK— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 27, 2024
नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की। मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है लेकिन यहां पर चेहरा जनता का है। जनता बदलाव चाहती है। बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है। वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार सीट पर बड़ी जीत का दावा किया।
जरा इसे भी पढ़े
पिता संग पीसीसी पहुंचे वीरेंद्र रावत
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने दाखिल किया नामांकन
भाजपा ने उत्तराखण्ड को बना दिया घोटाला प्रदेश : कांग्रेस