दून वैली व्यापार मंडल हमेशा अपने व्यापारी भाईयों के लिए खड़ा रहेगी: मैसोन

Vyapar Mandal will always stand for its merchant brothers

Vyapar Mandal will always stand for its merchant brothers

देहरादून। Vyapar Mandal will always stand for its merchant brothers दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रायपुर के तपोवन बाजार में अपनी इकाई का गठन किया गया, जिसमें भुवन पालीवाल को दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल तपोवन इकाई का अध्यक्ष बनाया गया।

उनके साथ ही अमित शाह को महामंत्री व रोहित नौटियल को कोषाध्यक्ष एवम वासु सिंह को व्यापार मंडल की मेन इकाई में कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। जिस पर वहाँ के सभी दुकान दार भाइयों द्वारा एक सुर में तालियां बजाते हुए इन सभी पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत किया गया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा अपने व्यापारी भाइयों का स्वागत कर तपोवन व्यापार मंडल के सभी व्यापारी भाइयों का व्यापार मंडल के साथ जुड़ने के लिए हृदय से स्वागत किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा चारो पदाधिकारियों को इन पदों पर पत्र देकर मनोनीत करते हुए बधाई दी और आगे इसी प्रकार से एकजुट होकर और सभी व्यापारी भाइयों को साथ लेकर चलने को कहा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन ने आगे कहा कि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल निरंतर अपने व्यापारी भाईयो के लिए हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी इसी प्रकार खड़ा रहेगा अभी और कई जगह दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अपनी इकाइयों का गठन करेगा|व्यापारी वर्ग को कुछ भी समस्या आती है तो व्यापार मंडल उस परेशानी को हल करने का प्रयास करेगा।

इस अवसर पर संरक्षक सुशील अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी महासचिव पंकज डिडान,युवा अध्यक्ष मनन आनंद,युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी,शशि शर्मा,हरीश चंद्र,पालीवाल अजय गोयल, विपिन वर्मा,रमन देव पंवार,सतीश रावत,मुकेश गिलदीयाल,संदीप गोयल, राजेश, रोशन, फरहान, चेतन, विकास, पुंडरीर, विक्की, पुन, सुंदरियाल, रविंदर आदि बहुत से व्यापारी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

मौलाना कहने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया पलटवार
दो भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
भू-कानून पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : गोदियाल