Wasim Rizvi-Darshan Bharti hurting religious sentiments
विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश
प्रदेशभर में हो रहे धरना-प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की उठ रही मांग
हरिद्वार में जमीयत व दून में शहर क़ाज़ी ने दी शिकायत
देहरादून। Wasim Rizvi-Darshan Bharti hurting religious sentiments यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है। उत्तराखण्ड में भी जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहें है। किताब के लेखक वसीम रिजवी, प्रचार-प्रसार करने वाले दर्शन भारती व नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा किये जाने की मांग उठ रही है।
देहरादून में शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी से मुलाक़ात कर शिकायत दर्ज कराई, तो वही हरिद्वार में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने एसपी देहात को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य मोहम्मद मुबशिर ने एसपी देहात व रूड़की कोतवाल को वसीम रिजवी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने को तहरीर दी।
वसीम रिज़वी की और से जिस पुस्तक का विमोचन किया गया है, उत्तराखंड के एक शरारती तत्व दर्शन भारती उसका प्रचार-प्रसार कर रहें है, जिससे मुस्लिमो की भावनाएं आहत हुई है। जिसे लेकर शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी से मुलाक़ात कर शिकायत दर्ज कराई।
वसीम रिजवी व दर्शन भारती के खिलाफ मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। एसएसपी से मुलाक़ात करने वालो शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी, इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम अहमद, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव सद्दाम कुरैशी, सचिव मेहताब, कोषाध्यक्ष मुदस्सिर, मीडिया प्रभारी रमीज राजा, मुहम्मद खुर्शीद, मुफ्ती ताहिर व शाकिब कुरैशी आदि मौजूद रहे।
वसीम रिजवी पर देशद्रोह के मुकदमे के लिए तहरीर दी
वहीं, रूड़की में जमीयत उलमाए हिन्द ने एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर वसीम रिज़वी और नरसिंहानंद के खिलाफ तहरीर दी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य मोहम्मद मुबाशिर ने एसपी देहात और कोतवाल रुड़की को वसीम रिजवी पर देशद्रोह के मुकदमे के लिए तहरीर दी।
इस दौरान जमीयत उलमाए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ़ ने कहा कि वसीम रिज़वी और नरसिंहानंद देश का माहौल खराब करना चाहते है। जमीयत उलमाए हिन्द के पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि हरिद्वार प्रेस क्लब में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मौलाना आरिफ ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि वसीम रिजवी, नरसिंहानंद व दर्शन भारती इस देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं|
यह देश गंगा जमुनी तहजीब का रहा है आज भी लोग मिलजुल कर रहते हैं और अपने त्यौहार मनाते हैं लेकिन वसीम रिजवी और नरसिंहानंद देश और प्रदेश के भाईचारे और आपसी सौहार्द को खत्म कर देना चाहते हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अरशद, मास्टर अहसान, मोहम्मद मुबशिर, जिला सचिव मौलाना नसीम, प्रवक्ता नईम सिद्दीकी, मौहम्मद फैसल, कारी शमीम, मुफ़्ती सलीम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सूबे में फार्मा इंडस्ट्री की अपार संभावनाएं : डॉ धन सिंह रावत
उत्तराखंड में सीपीयू के अस्तित्व पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री ने किया ”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन