लंदन। कभी-कभी हमारे घरों में मिलने वाली नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। घर में आने वाले रिश्तेदारों, दोस्तों या मेहमान अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा ले कर आ सकते हैं, जिसके कारण घर का सुकुन चला जाता जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर आपके हाथ में है ये लकीर तो आप बहुत जल्द होने वाले हैं अमीर
यदि आप जानना चाहते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है की नहीं तो पानी की सहायता से इस पद्धति को जान सकते हैं। एक साफ शीशे का गिलास लें और इसमें एक तिहाई तक समुंद्री नमक डालें, अब इसमें पानी डालकर भर दें और इसे घर के उस हिस्से में रखे, जहां आपको लगता है कि नकारात्मक ऊर्जा अधिक है। इस स्थान पर 24 घंटों तक रहने दो। और बिल्कुल भी न हिलायें, यदि पानी पारदर्शी रहता है, तो इसका मतलब है कि घर का यह हिस्सा सही है।
जरा इसे भी पढ़ें : हाथ की इस रेखा से जानिए आपकी शादी कैसे लड़के या लड़की से होगी?
अब घर के दूसरे हिस्से को उसी तरीके से जांचें। अगर शीशे का गिलास में मौजूद पानी का रंग बदल जाये तो इस तरीके को दुबारा दोहराएं। पानी के रंग बदलने का मतलब है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, इसलिए कृपया पूजा से इस अनुभाग को सही करें।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि आपकी हथेलियों पर ‘‘मोहब्बत की लकीरे’’ क्या कहती हैं?