अल्मोड़ा में लगेगा वाटर एटीएम

Water ATM

अल्मोड़ा । दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों की तर्ज पर यहां पालिका क्षेत्रा अंतर्गत वाटर एटीएम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। यह व्यवस्था मुख्य रूप से उन पर्यटकों के लिए लाभप्रद रहेगी, जिन्हें पानी की बोतल खरीदने के लिए 20 से 25 रूपये ऽर्च करने पड़ते हैं। अब इस पानी के एटीएम में महज 3 से 5 रूपये में एक लीटर शुध पानी उपलब्ध हो जायेगा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के मुताबिक नवाचार निर्धारित योजना के तहत वाटर एटीएम लगाया जायेगा। जिसके लिए जल्द नेचुरल रिसर्च एसोसिएशन व पालिका के बीच एमओयू साईन होगा। वाटर एटीएम के लिए नवाचार निर्धारित योजना के तहत 4.50 लाऽ रूपये जारी हो चुका है।

50 हजार रूपये संस्था अपनी तरफ से लगायेगी। डीएम ने भी इसके लिए 1.75 लाख स्वीकृत किये हैं। यह वाटर एटीएम पिफलहाल पालिका की बहुउद्देशीय पार्किंग के पास लगने की उम्मीद है। एक साल तक नेचुरल रिसर्च संस्था वाटर एटीएम का संचालन खुद करेगी फिर  इसे पालिका को हस्तांतरित कर दिया जायेगा। फिलहाल वाटर एटीएम के लिए नगर की जनता को 3-4 माह इंतजार करना पड़ सकता है।