47 प्रतिशत घरों तक नल से पहुंचा जल : प्रहलाद पटेल

Water reached 47 percent of houses from tap

Water reached 47 percent of houses from tap

देहरादून। Water reached 47 percent of houses from tap केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 47 प्रतिशत घरों तक पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह योजना लागू होने के दौरान राज्य में नल से जल का कवरेज महज सात प्रतिशत था।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी 2022 तक जल शक्ति अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में असंभव से दिखने वाले काम समय सीमा के भीतर पूरे हो रहे हैं।

बताते चलें कि केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं, इस दौरान जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की समीक्षा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि पेयजल कर्मियों की चुनाव ड्यूटी न लगाए। ताकि जल जीवन मिशन के काम प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि पानी वैसे भी हर इंसान के लिए जरूरी है। पानी के बिना संसार का कोई प्राणी जीवित नही रह सकता।

इसकी आपूर्ति बाधित न हो इसका हर स्तर पर ध्यान रखा जाएगा। दो दिवसीय प्रवास के दौरान कामों की समीक्षा के बाद केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री हिमालयी राज्यों के प्रवास पर हैं, जहां वह केंद्र और राज्य सरकार के कामों की समीक्षा कर रहे हैं।

देहरादून पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री पह्लाद पटेल ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि साल 2019 में जल शक्ति अभियान की शुरूआत की गई थी। उस समय राज्य में मात्र 8 फीसदी, जगहों पर जल की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन 15 अगस्त 2019 के बाद से वर्तमान समय तक प्रदेश के 47 फीसदी लोगों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा चुका है।

हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद इस अभियान में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन जो लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है उस लक्ष्य को तय समय पर पूरा किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।

जरा इसे भी पढ़े

पीएम मोदी ने की राज्य की घोर उपेक्षा : गोदियाल
कुछ दिन पूर्व दून में लूट करने आए दो बदमाश गिरफ्तार, 2 तमंचे बरामद
उत्तराखंड में 7 नई हेली सेवाओं का शुभारंभ