We are building a nation without discrimination
कैंट विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र का सम्मेलन आयोजित
देहरादून। We are building a nation without discrimination भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों के अनुसार ही कार्यक्रम देती है। यहां सच्चरित्र लोग चाहे वह किसी भी दल जाति वर्ग अथवा समाज के हो उनका सदैव स्वागत किया जाता है इसीलिए हमारा मूल मंत्र भी है सबका साथ सबका विकास।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आज जनरल महादेव सिंह मंडल कैंट विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की दो सांसद से हम 300 पार हो गए और उसका कारण यही है कि हम समाज तथा व्यक्तियों को निरंतर जोड़ते हुए एक ऐसे भेदभाव रहित राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जहां गरीब अमीर में विभिन्न जातियों में कोई भेदभाव ना हो।
गोयल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की संरचना के बारे में विस्तार से बताते हुए उनसे हर उस व्यक्ति जो देश व समाज के लिए काम करना चाहता हो को भाजपा से जोड़ने को कहा।
कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कार्यकर्ताओं को अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि सीढ़ी के प्रत्येक पायदान पर चढ़ते हुए अलग-अलग घटनाएं हमें अलग-अलग जानकारी तथा अनुभव दे जाती है इनसे सीख कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं| यही बात संगठन पर भी लागू होती है यही अनुभव और कार्यशैली हमें 2022 के चुनाव में अपना ही पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त करने का कार्य करेगी और यहां का इतिहास बदलेगा।
कार्यशाला में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष डॉ उदय पुंडीर, कार्यालय प्रभारी आनंद प्रकाश नौटियाल, मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, मंडल महामंत्री सुमित पांडे, शेखर नौटियाल, शक्ति केंद्र संयोजक अजय कुकरेती, अमित अरोड़ा, सुरेश प्रजापति, सुदेश यादव, सचिन गुप्ता, मनजीत गुजराल, सुमिता गुरंग, बीना बिष्ट, बीना उनियाल, रीता, विशाल सहित मंडल के दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
आप पार्टी के नेता बहुगुणा सहित पांच अधिवक्ता व सीए उक्रांद में शामिल
जस्टिस आरएस चौहान ने ली उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म