मौसम फिर कहर बनकर टूटा , बड़े पैमाने में नुकसान

Weather broke into havoc again

Weather broke into havoc again

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर कहर बनकर टूटा (Weather broke into havoc again)। उत्तरकाशी में बड़े पैमाने में नुकसान की खबर है। अभी तक तीन लोगों के मलबे में दफन होने की सूचना है।

वहीं, एक बच्चा के नाले में बह गया। लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग के बंद होने और खोलने का सिलसिला भी जारी है। ऐहिताहत के तौर पर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत प्रशासन ने पैदल यात्रा को रोक दिया गया है। मौसम ठीक होने पर ही यात्रा को सुचारु किया जाएगा।  इस समय केदारनाथ धाम, लिनचोली, भीमबली यात्रा पडाव में लगभग 350 यात्री रुके हुए हैं।

गौरीकुंड हाइवे बासवाड़ा में अवरूद्ध है। उत्तरकाशी जनपद के आराकोड और मकौड़ी गांव में भारिश बारिश के दौरान बरसाती नाले उफान पर आ गए। साथ ही भूस्खलन की चपेट में आने से आसपास के करीब आधा दर्जन गांव के लोग जंगल की ओर सुरक्षित स्थानों की तरफ रुख कर गए।

गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटने के कारण दोपहर तक इन गावों में राहत दल नहीं पहुंच पाया। उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में बारिश के दौरान नालों के उफान में एक बच्चा बह गया। वहीं, एक मकान के ध्वस्त होने से मलबे में एक महिला और बच्ची के दबने की सूचना है।

मकौड़ी गांव में भी एक महिला के मलबे में दबने की सूचना है।  बादल फटने से नाले उफान में आने के चलते पैदल रास्घ्ते, पुलिया बह गए। साथ ही दो दर्जन से ज्घ्यादा मकानों में मलबा घुस गया।

जरा इसे भी पढ़ें

कश्मीर में दून का लाल शहीद
पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओं को बहाल करने के लिए कानून बनायेगी सरकार
महिला ने रेलवे अधिकारियों पर लगाया भेदभाव करने का आरोप