हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है : गणेश जोशी

Welfare schemes have been started for every section

देहरादून। Welfare schemes have been started for every section कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गोर्खाली सुधार सभा सभागार, गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत रू.98.18 लाख की लागत से गोर्खाली सुधार सभा के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि गढ़ी डाकरा में पेयजल की सुचारू उपलब्धता। सामुदायिक भवन का निर्माण, वीरपुर पुल का निर्माण।

विद्युत बिल जमा करने का सेंटर स्थापित, लाइट, खंबे चौकों का सौंदर्यकरण। छावनी अस्पताल का उच्चीकरण, गोरखाली सुधार सभा में कंप्यूटर आदि जैसे कार्य किए जा चुके है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में सरकार प्रदेश का चहूंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरु की गई है। किसानों से लेकर जवान तक और शहर से लेकर गांव तक हर वर्ग और क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रही है।

इस अवसर पर गोर्खली सुधार सभा अध्यक्ष पदम थापा, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, कमली भट्ट, सुरेंद्र राणा, संध्या थापा,विष्णु गुप्ता, प्रभा शाह, राजन क्षेत्री, वंदना बिष्ट, ब्रिगेडियर पी.एस.गुरुंग सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मंत्री जोशी ने लिया फीडबैक
सैनिक कल्याण मंत्री ने की चमोली में सैनिक स्कूल खोलने की मांग