बर्मिंघम। सुंदर व चमकदार बाल स्वास्थ्य की निशानी हैं और बाल सफेद हो जाना परेशानी की बात है, लेकिन सफेद बाल काले करने के लिए रसायन से भरपूर बजारी प्रोडक्टों के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि इससे आसान और सस्ता समाधान आपके घर में उपलब्ध है। बालों को काला करने वाला यह अचूक नुस्खा तैयार करने के लिए आपको केवल तीन बातों पर ध्यान देना हैं यानी नींबू का रस, आवंले का पाउडर और साफ पानी चार चम्मच।
जरा इसे भी पढ़ें : हेयरकटिंग के वह अंदाज जो महिलाओं को आकर्षक बनाते हैं
आवंले के पाउडर में दो चम्मच पानी और एक नींबू का रस डाल लें इसे घोल लें और अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें। लगभग एक घंटे के लिए इसे छोड़ दें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाने के लिए तैयार हो जायें। पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाकर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद पानी से अच्छी तरह धो ले, .खयाल रहे कि साबुन या शैम्पू का प्रयोग न करें और कोशिश रहे कि इस नुस्खे के उपयोग के दौरान साबुन या शैम्पू से बचें। पेस्ट को बालों की जड़ों तक जरूर पहुंचाएं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए इलेक्ट्रॉनिक फेशियल चेहरे के लिए कितना सुरक्षित
बाल धोते समय ध्यान रहे कि आंखें सुरक्षित रहे। इस पेस्ट को हर चार दिन बाद उपयोग करे कुछ महीनों में आपके बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे। जिस दिन पेस्ट उपयोग न कर रहे हों उस दिन साबुन या शैम्पू इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बेहतर है कि हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें और सर की त्वचा व बालों को आवंला या सरसों के तेल से मालिश भी बहुत फायदेमंद होती है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं केवल कुछ लोगों के चेहरे पर ही डिंपल क्यों होते हैं?