जानिए RSS से जुड़ी हिंदू महिला के मर्डर का पूरा सच

RSS

आज कल सोशल मीडिया पर एक विडियो खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में कैप्शन दिया गया है कि केरल में RSS समर्थक हिन्दू महिला को मुस्लिमों ने गोली मार दी। लेकिन इस विडियों की असली कहानी कुछ और ही है आइये जानते हैं है इस विडियों की सच्चाई…

इस विडियो में दिखाया गया है कि एक महिला की गाड़ी के आगे दो बाईक सवार आ के रोक देते हैं और उस महिला को कार से उतारकर गोली मार देते हैं। जिसके बाद वह महिला वही गिर जाती है। एवं इस घटना को मर्डर का नाम दिया जाता है।

दरअसल ये विडियो धर्म और विचार धारा को भड़काने के मकसद से वायरल करवाया गया है। ये विडियो असल में केरल का ही है। लेकिन किसी के मर्डर का नहीं बल्कि एक स्ट्रीट प्ले का है।इस स्ट्रीट प्ले में बंगलौर में हुई पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को दिखाया गया है और लोगों को जागरूक करने कि कोशिश की गई है।

इस विडियो में बड़ी बात ये है कि इसमें प्ले के समय एक आदमी जोर-जोर से चिल्ला कर लोगों को कुछ समझा रहा है। वह मलयालम भाषा में बोल रहा है, जिसके चलते लोगों को भाषा समझने में दिक्कत हुई और कुछ भी जाने बगैर लोगों ने विडियो शेयर कर दी।

चिल्लाने वाला शख्स मलयालम में लोगों को गौरी लंकेश की हत्या के प्रति जागरूक कर रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने अपने मकसद के लिए इस विडियो को धर्म से जोड़कर वायरल करवा दिया गया और इसमें कामयाब भी हो गये।

लेकिन हमारी आप सभी से दरख्वास्त है कि आप किसी भी तरह के विडियो को शेयर करने से पहले उसकी जानकारी जरुर जुटा लें। वरना किसी भी धार्मिक बात को तूल देने के गुनाह में आपको भी सजा हो सकती है।

नीचे वायरल वीडियों को पोस्ट कर रहे आप इसे खुद ही देंखे और विचार करें।