Wild elephant killed the farmer
रुद्रपुर। Wild elephant killed the farmer ऊधमसिंहनगर में दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। रविवार रात को जंगली हाथी ने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से सुविधाएं न देने को लेकर आक्रोश बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। खेत में काम के बाद वहां सोने गए किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने उसे सूंड में उठाकर बुरी तरह से पटक दिया।
बताया जा रहा है कि किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं। रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया। इतने में ही वहां हाथी को देख अन्य लोगों ने शोर मचा दिया।
मौके पर ही मौत हो गई
किसान नंदलाल (56) जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हाथी ने उसे सूंड में उठा लिया और जमीन पर कई बार पटका। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
इसके बाद सुबह टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग यहां किसानों को खेत की सीमा पर फेंसिंग की सुविधा नहीं दे रहा हैं। जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं।
उधर, रेंजर भूपेंद्र कुमार मेहरा का कहना है कि अगर ग्रामीण वहां फेंसिंग लगाना चाहें तो लगा सकते हैं। उन्हें इजाजत दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीते साल हाथी के लोगों को मारने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।
20 जनवरी 2019 को हाथी ने एक चौकीदार रोशनलाल को मार दिया था। वहीं, इसी क्षेत्र में जनवरी माह में ही एक बुग्गी गुर्जर को भी हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें
राजस्व हासिल करने के लक्ष्य से दूर आबकारी विभाग
गुड़ के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही
चलती बस से नदी में कुदा युवक