घर में रखें ये यह 6 वस्तुएं, Will not be the Lack of money
1-लक्ष्मी और कुबेर की फोटो या मूर्ति
जैसे कि हम सब जानते हैं कि मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर धन और समृद्धि के प्रतीक है इसलिए इन दोनों की फोटोस रखने से आपके घर में धन और संपदा हमेशा बरकरार रहेगी।
2- मेटल का कछुआ और मछली
किसी भी धातु के बने कछुए और मछली को घर में रखना शुभ होता है यह घर में होने वाली पैसों की तंगी को दूर करते हैं। साथ ही इनसे हमारे घर में सुख और शांति का निवास होता है।
3- वास्तुदेव की मूर्ति
वास्तु दोष होने से हमारे घर और परिवार में हम सब को बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आपको अपने घर में वास्तु देव की मूर्तियां या फोटो रखनी चाहिए ऐसा करने से सभी वास्तु दोष नष्ट हो जाते हैं।
4- बजरंगबली की मूर्ति
राम भक्त हनुमान जिस प्रकार लक्ष्मण जी के लिए पूरा पर्वत उठाकर ले आए थे , उसी प्रकार अगर आप उनकी मूर्ति घर में लगाते हैं तो आपके घर में भी वह धन और संपदा लेकर आएंगे। इसलिए अपने घर की दक्षिण -पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाएं और प्रतिदिन उसकी अर्चना भी करें।
5- धातु का पिरामिड
हमारे घर में एक जगह ऐसी होती है जहां हमारे परिवार के सभी सदस्य एक साथ ज्यादा समय के लिए रहते हैं जैसे बैठक और आंगन। ऐसी जगह पर पीतल, चांदी ,तांबे के पिरामिड रखनी चाहिए। ऐसा करने से सभी सदस्यों की आय में बढ़ोतरी होती है।
6- पानी से भरा घड़ा
मिट्टी के बर्तनों में पानी रख कर पानी पीने से जिस प्रकार प्यास तृप्त होती है उसी तरह पानी से भरे घड़े या सुराही को घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की कमी नहीं होती है जिससे मन तृप्त और संतुष्ट रहता है लेकिन ध्यान रहे यह कभी खाली नहीं होने चाहिए यदि पानी खत्म हो जाए तो इसे दोबारा भर दें।