एक रात, एक युवा और 6 लड़कियां फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं होगा आपको विश्वास

boy and girls

वॉशिंगटन। किसी युवक की एक दिन में एक लड़की से मुलाकात करना तय हो जाए तो उसे बहुत पर्याप्त माना जाता है। एक ही दिन में एक से अधिक लड़कियों से रोमांस करना थोड़ी अजीब बात समझी जाएगी लेकिन कोई युवक एक ही दिन में इकट्ठे छह लड़कियों के साथ मीटिंग तय कर ले तो क्या होगा? इस सवाल का जवाब आप एक अमेरिकी किशोर के साथ पेश आने वाले घटना से मिल सकता है। वेबसाइट वाशिंगटोनियन की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन नामक इस युवक ने अपनी पहली प्रेमिका लसीट पाइलनट को ट्रकस्टिन इन नामक रेस्तरां में बुलाया तो साथ ही यह भी बताया कि एक और दोस्त भी वहां आ रही है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि लोगों ने क्यों कम कर दिया सीटियां बजाना

कुछ देर बाद जब वह लड़की रेस्तरां में पहुंची तो लसीट को अंदाजा हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है, और उसके बाद उसने अगले घटनाओं की रोचक जानकारी सोशल मीडिया पर सीधे बयान करके इंटरनेट यूजर्स का खूब मनोरंजन किया। लसीट ने अपनी पहली ट्वीट में लिखा ‘मैं यहाँ एक लड़के के साथ मीटिंग के लिए आई थी लेकिन अब यहाँ एक और लड़की आ गई है। वह फोन पर बात कर रहा है और इस दौरान मैंने इस लड़की को हकीकत से खबरदार कर दिया है।’
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कभी आप रेगिस्तान में बिना पानी के खो जाएं तो पानी कैसे पा सकते हैं? जानिए ये आसान तरीके

कुछ देर बाद लसीट ने अगले ट्वीट में लिखा ‘अब यहाँ एक और लड़की आ गई है। वह फिर फोन सुनने चला गया है। हम तीनों लड़कियों ने प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों से भी बात कर ली है, ताकि इस जालसाज को सबक सिखा सकें।’ अगला ट्वीट में लसीट ने बताया ‘अब हम तीनों लड़कियां रेस्तरां से बाहर आ गए हैं। दरवाजे पर हमें दो और लड़कियां मिली हैं जो इसी युवा के बारे पूछ रही थीं। आश्चर्य है उस ने उन दोनों को भी बुला रखा था।’
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं केवल कुछ लोगों के चेहरे पर ही डिंपल क्यों होते हैं?

इसके बाद अंतिम ट्वीट में लसीट ने बताया ‘हम पांचों सामने वाले रेस्तरां में गए और वहाँ कुछ ड्रिंक पीया। जब हम वापस गए तो उसे (युवक) एक और लड़की के साथ बैठे देखा। हमारी वापसी में यह भी अनुमान हो गया था कि अब उसके साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है और वह मौका पाकर वहां से भाग निकला। इस जालसाज ने हम सबको एक साथ मिलने के लिए बुला कर कुछ भी नहीं पाया, लेकिन हम सब आपस में अच्छी सहेलियां बन गई हैं। शायद इस मूर्ख को नहीं पता था कि स्मार्ट होना और जालसाज होना दो अलग बातें हैं।’