Winds of change of power blow in the country
हरिद्वार। Winds of change of power blow in the country प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पीएम मोदी पहले ही उत्तराखंड आ चुके हैं। आज भी आ रहे हैं और आगे भी आएंगे, लेकिन इस बार जनता का मन बदलाव का है, जिसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
वहीं, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति के गठन में हुई देरी पर यशपाल आर्य ने कहा कि वे मानते हैं कि इसमें थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन परिवार एकजुट है और सभी लक्ष्य को पाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के रुड़की और हरिद्वार में चुनावी जनसभा करेंगी, जिससे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा।
हरिद्वार लोकसभा अन्तर्गत ज्वालापुर विधानसभा /रानीपुर bhel में जनसंपर्क कर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र वासियों से विनम्र अनुरोध किया कि आने वाली 19 अप्रैल को #हाथ_के_पंजे के सामने वाला #बटन दबाकर कांग्रेस के युवा ऊर्जावान प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र रावत जी को भारी मतों से विजयी बनाएं।… pic.twitter.com/TBc38gRSQD
— Yashpal Arya (@IamYashpalArya) April 11, 2024
वहीं विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार इन जांच एजेंसियों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, फिर भी उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा है, जो गांव और बस्तियों में रहता है. वह कार्यकर्ता अब बाहर निकल कर आ रहा है।
यशपाल आर्य ने कहा कि भले ही उनके पास संसाधनों का अभाव हो, फिर भी उनका कार्यकर्ता पूरी तरह एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। चुनाव में सबसे बड़ा सहयोग जनता का चाहिए होता है, वो कांग्रेस को अपने पक्ष में दिखाई दे रहा है। क्योंकि कांग्रेस सबसे लिए न्याय और सबको साथ लेकर चलने की बात करती है।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि
राजशाही को जोत सिंह गुनसोला विकास से करेंगे खत्म : अभिनव थापर
कांग्रेस का घोषणा पत्र इस देश की आवाज : सुप्रिया श्रीनेत