Wish the people of the state happy
महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में पहले शाही स्नान में संतों का स्वागत किया
गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सीएम का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर किया स्वागत
हरिद्वार। Wish the people of the state happy महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर शाही स्नान के लिए मां गंगा के तट पर आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री रावत का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी साधु-संतों का आभार माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मां गंगा में शाही स्नान करने के लिए श्रद्धालु रात से ही जुटने लगे थे। जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतजाम कर रखे हैं।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर शाही स्नान के लिए आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/bvqhQYTP9B
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 11, 2021
कई श्रद्धालुओं ने अलसुबह स्नान किया और वे सुरक्षित अपने घरों को लौटे। इसके पश्चात अखाड़े के साधु-संतों का स्नान शुरू हुआ और सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से स्नान किया। सभी अखाड़े के साधु संतों का स्नान होने के पश्चात फिर जनता ने स्नान किया।
कुंभ में जनता के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में जनता के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है, किसी से भी सख्ती नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कुंभ का प्रथम शाही स्नान है। इसे विशेष बनाने के लिए सभी साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत काफी खुश नजर आ रहे हैं साथ ही प्रशासन भी जनता की समस्याएं दूर करने के लिए मुस्तैदी से लगा है। उन्होंने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
जरा इसे भी पढ़े
भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी, कुशासन का देना होगा जवाब : कांग्रेस
उत्तराखंड के कण-कण में विराजमान हैं भगवान शिव : महाराज
एसटीएफ ने 32 साल से फरार चल रहा बदमाश गुरुदेव को किया गिरफ्तार