महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका जी न्यूज का पुतला

Women Congress workers burnt effigy of Zee News
जी न्यूज का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता।

Women Congress workers burnt effigy of Zee News

देहरादून। Women Congress workers burnt effigy of Zee News उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में वायनाड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय में हुए हमले पर राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान को जी न्यूज द्वारा अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके बयान को तोड मरोड़ कर अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया था के विरोध में क्वालिटी चेक पर महिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकित्रयों ने जी न्यून का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया।

इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि कुछ चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बयानों को तोड मरोड कर प्रसारित कर देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे चैनलों का सड़क से लेकर सदन तक कड़ा विरोध करेंगी।

उन्होंने कहा जी न्यूज चैनल केन्द्र सरकार की विफलताओं को उजागर करने के बजाय देश में अराजकता फैलाने वाले समाचारों को प्रसारित कर देश के ’’सर्व धर्म सम्भाव’’ के माहौल को खराब करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे हैं पर कुछ चैनल केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। जो देश लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कुछ चैनल हमारे नेता राहुल गांधी की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुतला दहन करने वालों मेें बाला शर्मा, मीना रावत, नजमा खान, पार्षद कोमल बोहरा, गायत्री देवी, अनुराधा तिवाडी, कृष्णा, ऋषि बाला कनौजिया, शुभम वर्मा, चंचल खत्री, रीना सिंघल, मालती देवी पूर्व पार्षद, ममता बस्नेत, राधिका शर्मा, सुमित्रा ध्यानी, जसविन्दर सिंह गोगी, रोबिन त्यागी, मोहन मण्डारी, बिनीत भट्ट आदि उपस्थित थे। 

जरा इसे भी पढ़े

रायपुर में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, नदियों का जलस्तर बढ़ा
प्रत्येक अधिकारी गोद लेंगे अपने क्षेत्र में एक-एक विद्यालय
दून विश्वविद्यालय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा यूकेडी