महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

Women cricket

नई दिल्ली। एकता बिष्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवरों में महज 67 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 22.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 70 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एकता ने 10 ओवर में सात मेडन रखते हुए केवल 8 रन देकर 5 विकेट लिये।
एकता के अलावा शिखा पांडेय ने 2 और दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य व हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कभी भी खुलकर खेलने नहीं दिया और पूरी पाकिस्तानी टीम 67 रनों पर ढ़ेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से केवल आयशा जाफर (19) और बिस्माह मरूफ (13) ही दहाई के अंकों में पहुंच सकीं। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि पाकिस्तान की चार बल्लेबाजों ने 1,दो बल्लेबाजों ने 2 और दो ने 0 व एक बल्लेबाज ने 3 रन बनाये। जबाव में दीप्ति शर्मा नाबाद 29 और हरमनप्रीत कौर के 24 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।