सऊदी अरब में एक मॉडल की स्कर्ट पहन कर घूमने की वीडियो विवाद का कारण बन गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सऊदी टीवी के अनुसार रियाद में पुलिस ने इस महिला को ‘अनैतिक परिधान’ पहनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसका मुकदमा अदालत में भेजा जाएगा।
यह वीडियो पिछले सप्ताह के अंत में सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्नैप चैट पर सामने आई थी जिसमें इस मॉडल को मिनी स्कर्ट और टॉप पहने सउदी की राजधानी रियाद के उत्तर में स्थित एक गांव इशीकर के ऐतिहासिक किले में घूम रही थी। रेगिस्तान क्षेत्र नजद में स्थित इस गांव में सऊदी अरब रूढ़िवादी जनजातियों और परिवारों का निवास है। बाद में इस वीडियो को ट्विटर पर प्रसारित कर दिया गया और इस संबंध में मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आया।
जरा इसे भी पढ़ें : केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी यह शर्मनाक काम बढ़ चढ़कर करती हैं
कुछ लोगों का कहना था कि इस तरह लोगों को नियमों का उल्लंघन करने से अराजकता पैदा होगी। एक ट्विटर उपयोगकर्ता इब्राहीम अलमनाईफ ने कहा ‘जैसे हम अपने लोगों को कहते हैं कि विदेश अन्य देशों के कानूनों का सम्मान करें, इसी तरह लोगों को हमारे देश के कानूनों का भी सम्मान करना चाहिए।’ बाद में यह बात सामने आई कि उनके वीडियो सीरीज खलोद नामक मॉडल की स्नैप चैट अकाउंट में पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : मैसेज का जवाब न देने पर पति को दिया तलाक
रियाद की स्थानीय सरकार ने एक गाइड जारी करते हुए प्रशासन को इस महिला की तलाश के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा। सऊदी अरब के नैतिक नियमों की रिट सुनिश्चित वाले आयोग ने भी पुष्टि की कि इस घटना की जांच की जा रही है। कुछ सऊदी हलकों से मॉडल के बचाव में यह दलील दी गई कि अमेरिकी प्रथम महिला मिलानिया ट्रम्प और अमेरिकी के बेटी अयूनका ट्रम्प ने भी मई में दौरा सऊदी अरब के दौरान अपने बालों को कवर नहीं था।
जरा इसे भी पढ़ें : वह मुसलमान महिला जिसके लिए ईरानी अखबारों ने अपनी बरसों पुरानी परंपरा तोड़ी
गौरतलब है कि वीडियो में महिला ने जो वस्त्र दिखाया गया है कि वह सऊदी नियमों का उल्लंघन है, वहाँ सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को अबिया पहनकर घूमने की अनुमति है, जबकि सिर पर हिजाब से कवर की भी आवश्यक है। इस महिला की किस्मत का फैसला अभी स्पष्ट नहीं।