Women’s Commission is strict regarding Vinita’s suspicious death
महिला आयोग अध्यक्ष ने मांगी विनीता भण्डारी की संदिग्ध अवस्था मे मौत की जाँच रिपोर्ट
सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशित
देहरादून। Women’s Commission is strict regarding Vinita’s suspicious death मुनि की रेती थाना पुलिस क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय विनीता भण्डारी का आधाजला हुआ शव देहरादून रोड के जंगलों में मिलने पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल शुरू से ही मामले में अधिकारियों के साथ संपर्क में है।
उन्होंने इस मामले में मृतका के संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने के बाद जांच आदि के लिए निर्देशित किया था। जिसकी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने फोन पर वार्ता के दौरान एसएसपी टिहरी गढ़वाल से मांगी है।
वही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जो मामले में गुमशुदगी दर्ज होने के समय से ही थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल एसओ रितेश शाह के संपर्क से पूरी निगरानी बनाये हुए है। उन्होंने मृतका के मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जानकारी मांगी है तथा उन्होंने कहा कि उक्त मृतका के व उसके परिचित अर्जुन के मोबाइल की भी जांच के लिए भी निर्देशित किया है।
मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोग को अब तक कृत कार्यवाही की रिपोर्ट आयोग अध्यक्ष को सौंपी है जिसमें जानकारी मिली है कि 4 दिसम्बर को 10रू48 पर विनीता भंडारी को भ्छठ मार्ग ढालवाला होते हुए पैदल नटराज चैक की ओर जाते हुए देखा गया है। जिसमे उसके दाहिने हाथ मे एक पॉलिथीन भी देखी गयी है।
मृतका की अंतिम कॉल भी अर्जुन से हुई है तथा उक्त से पूछताछ की जा रही है व सभी तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द आयोग को अवगत कराने के लिए कहा है।
जरा इसे भी पढ़े
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का ढांचा होगा मजबूत : डॉ. धन सिंह रावत
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया
महिला कलाकारों ने किया रामलीला का शानदार मंचन