Work boycott of lawyers begins
देहरादून। Work boycott of lawyers begins अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते पहले दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय सूना दिखायी दिया। जहां रोज चहल पहल रहती थी वहां मायूसी छाई रही। उल्लेखनीय है कि गत दिवस बार एसोसिएशन ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्य बहिष्कार कर निर्णय लिया था।
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार मंगलवार से शुरू हुआ। अधिवक्ताओं ने एआईजी स्टांप पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और उनके ट्रांसफर की मांग की। गत दिवस बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की बात उठाई गयी।
अधिवक्ताओं ने बताया कि देहरादून में रजिस्ट्री कार्यालयों में उन्हे तमाम परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक कि श्रीवास्तव का कहीं और ट्रांसफर नहीं हो जाता। आज कार्य बहिष्कार के पहले दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। वहां पर कुर्सी मेज खाली पडी हुई थी। जहां कभी रौनक दिखायी देती थी वहां पर सूनाकृसूना दिखायी दे रहा था।
जरा इसे भी पढ़े
यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आकलन किया जाए : सीएम
अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चलना शुरू
बर्फ के बीच बने आस्था पथ से हेमकुंड पहुंच रहे श्रद्धालु