मुंबई। मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटारशन सेल (एईसी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने वाली दो महिलाओं अश्विनी (22) एवं रिज़वाना (38) को रविवार को गिरफ्तार क्या है। दोनों महिलाएं दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम और शूटर रामदास रहाणे को सूचना पहुंचाने का कार्य कर करती थीं।
गौरतलब है कि फरवरी में रामदास एवं उसके 3 साथियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह राजकोट के एक व्यापारी की हत्या करने जा रहे थे। रिजवाना मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद अपने बेटे सलमान से मिलने जाया करती थी, उसी दौरान वह उसके साथी दशरथ राणे के संपर्क में आई। दशरथ ने फिर उसे अपने गिरोह के अन्य लोगों से मिलवाया, तब से ये उनकी मुखबिर बन गई थी और इनके लिए काम करती थी।