सरकार के तीन साल में काम कम ढिंढोरा ज्यादा

Work less drummer more
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान।

Work less drummer more

देहरादून। Work less drummer more भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल अत्यन्त ही निराशाजनक रहा है। भाजपा सरकार विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। सरकार ने इन तीन सालों में एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे सरकार की उपलब्धि माना जा सके।

सरकार ने काम कम किया है काम का ढिंढौरा ज्यादा पीटा है। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री तीन सालों से भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस का ढिंढौरा पीट रहे है वह यह क्यों नहीं बताते कि वह लोकायुक्त कब लायेगें और लायेंगे भी या नहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को डर है कि लोकायुक्त लेकर आये तो उनके नेताओं को भी लेने के देने पड़ जायेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस एनएच 74 की जांच की बात सीएम कर रहे है उस पर सीबीआई जांच से उन्होंने पीछे कदम क्यों खींच लिये?

उन्होने जब देखा कि इसमें अपने ही नेता फंसने वाले है तो बात  खत्म हो गयी। अगर ऐसा ही है तो फिर भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस का ढोल क्यों पीट रहे है बंद करें इसे। उन्होने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर सीएम और सरकार पर तीखा हमला बोला।

प्रीतम ने कहा कि सरकार यह तो बताये कि सूबे की सूबे की स्थायी राजधानी कहा है। प्रीतम ने छात्रवृत्ति घोटाले की जांच पर भी सवाल उठाये है तथा महंगाई को आड़े हाथों लिया।

जरा इसे भी पढ़ें

अधिक दाम पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
अब रात के घुप्प अंधेरे में भी देख सकेंगे भारतीय सेना
भालू ने पांच महिलाओं पर किया हमला, दो ही हालत गंभीर