World Physiotherapy Day organized in Subharti University
फिजियोथेरेपी मांसपेशियों और हड्डियों में होने वाली समस्याओं के लिए कारगर होता है
देहरादून | World Physiotherapy Day organized in Subharti University रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के अतंर्गत फिजियोथैरेपी विभाग में 8 सितम्बर को “विश्व फिजीयोथेरिपी दिवस” का आयोजन गतवर्षाे की भांति बड़े धूमधाम से किया गया।
दीप प्रज्वलन एवं विद्यार्थियो द्वारा सरस्वती वंदना के उपरांत रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डा0 प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 8 सिंतबर को पूरी दुनिया में “विश्व फिजीयोथैरिपी दिवस” मनाया जाता है। फिजियोथेरिपी में कई तरह के एक्सरसाइज के जरिए शरीर की समस्याओं को दूर किया जाता है। यह विशेष रूप से मांसपेशियों और हड्डियों में होने वाली समस्याओं के लिए कारगर होता है।
एक्सरसाइज के जरिए मांसपेशियों को सक्रिय बनाकर किए जाने वाले इलाज की विद्या भौतिक चिकित्सा / फिजियोथैरिपी या फिर फिजिकल थेरिपी कहलाती है। फिजियोथेरिपी मे लोगों का परीक्षण किया जाता है। और उपचार प्रदान किए जाते है ताकि लोग लंबी उम्र तक गतिशील और स्वस्थ बने रहें। फिजियोथेरिपिस्ट सभी समस्याओं का जड़ से इलाज करता है।
कार्यकम की अध्यक्षता कर रही फिजियोथैरेपी विभाग की कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डा0 रश्मि भरद्वाज ने अतिथिगणों का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। डा0 रश्मि भरद्वाज ने सभी छात्र व छात्राओं को फिजियोथैरेपी कोर्स के बारे में महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि फिजियोथैरेपी कोर्स के बाद फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में उच्च करियर बना सकते हैं।
उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में फिजियोथेरेपी के स्टूडेंटस के लिए जॉब के काफी अवसर है। किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ट्रामा सेंटर्स और फिटनेस सेंटर्स में फिजियोथैरेपी के डिग्रीधारकों को आसानी से जॉब मिल जाती है, तो आप खुद का फिजियो क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं।
फिजियोथेरेपी के छात्र व छात्राओं की हेल्थकेयर सेक्टर में काफी डिमांड रहती है। जिस वजह से इस फील्ड में जॉब की कमी नही रहती हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयाग के लिए फिजियोथेरेपी विभाग में कार्यरत शिक्षकगण विशेषकर डा0 प्रिन्स कुमार, डा0 दीपक कुमार, डा0 तन्वी भट्ट, डा0 दीपशिखा बिष्ट और डा0 प्रियंका चौहान के साथ ही विभाग के गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री सुभारती लोकप्रिय हॉस्पिटल की निदेशिका डॉक्टर जीवन आशा, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव खालिद हसन, विभागों के विभागाध्यक्ष श्रीमती गीता रावत, आशीष गगत, डॉ नरेंद्र कुमार, प्रचार्य, शिक्षकगण, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सांई इंस्टीट्यूशंस में फिजियोथेरेपी के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन
स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित