Wrong message is going regarding Chardham Yatra
हल्द्वानी। Wrong message is going regarding Chardham Yatra चारधाम यात्रा में अवस्थाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में जो अव्यवस्थाएं फैली हैं। इससे पूरे देश में उत्तराखंड के लिए गलत संदेश जा रहा है।
हजारों की संख्या में यात्री आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए सरकार और सिस्टम द्वारा किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। यहां तक की लोगों को खाने-पीने की भी परेशानी हो रही है।
यशपाल आर्य ने कहा कि चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या सरकार उन अधिकारियों से कभी रिपोर्ट मांगी है। चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या वो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। व्यवस्थाओं के नाम पर पूरे देश दुनिया में उत्तराखंड को कलंकित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सचेत होती और कोई कार्य योजना तैयार की होती तो आज यह नौबत नहीं आती।
उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों और अधिकारियों को चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है। क्या वह इस यात्रा को लेकर गंभीर है, लेकिन सरकार और सिस्टम ने चारधाम यात्रा को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं दिख रही है, उस से पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नाम पर सरकार केवल कागजी खानापूर्ति कर रही है। जिसका नतीजा है कि आज चारधाम की अव्यवस्थाएं पूरे देश दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जरा इसे भी पढ़े
देश में चल पड़ी सत्ता परिवर्तन की हवा : आर्य
राजभवन पहुंचे कांग्रेसी, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की गुहार
नेता प्रतिपक्ष आर्य व प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा